केंद्र सरकार ने 7 अक्टूबर 2014
को केंद्रीय कर्मचारियों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए 'अटेंडेंस डॉट जीओवी डॉट इन' वेबसाइट की शुरुआत की.
सरकार ने यह कदम पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ाने के उद्देश्य की दिशा में उठाया.
सरकार ने यह उपस्थिति प्रणाली डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर शुरु
की.
वेबसाइट की मुख्य
विशेषताएं
• यह वेबसाइट मंत्रिमंडल सचिवालय से सीमा सड़क संगठन तक के कर्मचारियों को ट्रैक करने के लिए आधार–सक्षम बायोमिट्रिक उपस्थिति प्रणाली का प्रयोग करेगी. यह वास्तविक समय में उपस्थिति का चित्रमय प्रस्तुति प्रदान करेगी.
• वेबसाइट पर उपस्थिति, ओवर टाइम, पंजीकृत कर्मचारियों की संख्या और उपस्थित कर्मचारियों की संख्या के बारे में सूचना मिल सकती है.
• बैक–इंड पर काम करने वाला प्रशासक संगठन द्वारा जमा किए गए विवरणों की जांच करेगा और संगठन को यूनिक सब– डोमन देकर जो कि वेबसाइट का पहला नाम होगा, सक्रिय बनाएगा.
बायोमिट्रिक उपस्थिति प्रणाली
• एक आम बायोमिट्रिक उपस्थिति प्रणाली केंद्र सरकार के कार्यालयों में दिल्ली में काम कर रहा है.
• कर्मचारी आज के बाद से बायोमिट्रिक टर्मिनलों के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
• कर्मचारियों को टर्मिनल में अपने 6– अंकों का उपस्थिति आईडी डालना होगा और उसके बाद सिस्टम उन्हें सत्यापन के लिए उंगली का निशान देने को कहेगा.
• यह 6 अंक कर्मचारी के आधार संख्या के पहले छह या आखिरी छह अंकों पर आधारित होंगे.
• चूंकि उपस्थिति दर्ज करने के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी अनिवार्य है, सरकार प्रत्येक उपस्थिति टर्मिनल पर दो तरह की कनेक्टिविटी की योजना बना रही है– ब्रॉडबैंड पर वाई–फाई और टैबलेट्स पर सिम आधारित जीएसएम कनेक्टिविटी.
• यह वेबसाइट मंत्रिमंडल सचिवालय से सीमा सड़क संगठन तक के कर्मचारियों को ट्रैक करने के लिए आधार–सक्षम बायोमिट्रिक उपस्थिति प्रणाली का प्रयोग करेगी. यह वास्तविक समय में उपस्थिति का चित्रमय प्रस्तुति प्रदान करेगी.
• वेबसाइट पर उपस्थिति, ओवर टाइम, पंजीकृत कर्मचारियों की संख्या और उपस्थित कर्मचारियों की संख्या के बारे में सूचना मिल सकती है.
• बैक–इंड पर काम करने वाला प्रशासक संगठन द्वारा जमा किए गए विवरणों की जांच करेगा और संगठन को यूनिक सब– डोमन देकर जो कि वेबसाइट का पहला नाम होगा, सक्रिय बनाएगा.
बायोमिट्रिक उपस्थिति प्रणाली
• एक आम बायोमिट्रिक उपस्थिति प्रणाली केंद्र सरकार के कार्यालयों में दिल्ली में काम कर रहा है.
• कर्मचारी आज के बाद से बायोमिट्रिक टर्मिनलों के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
• कर्मचारियों को टर्मिनल में अपने 6– अंकों का उपस्थिति आईडी डालना होगा और उसके बाद सिस्टम उन्हें सत्यापन के लिए उंगली का निशान देने को कहेगा.
• यह 6 अंक कर्मचारी के आधार संख्या के पहले छह या आखिरी छह अंकों पर आधारित होंगे.
• चूंकि उपस्थिति दर्ज करने के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी अनिवार्य है, सरकार प्रत्येक उपस्थिति टर्मिनल पर दो तरह की कनेक्टिविटी की योजना बना रही है– ब्रॉडबैंड पर वाई–फाई और टैबलेट्स पर सिम आधारित जीएसएम कनेक्टिविटी.
अब तक, केंद्र सरकार के 148
संगठनों ने बायोमिट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अपना लिया है जबकि 50000
से कुछ कम कर्मचारी इसके लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. प्रणाली
का लगाया जाना चालू है और कर्मचारियों को अभी भी इस प्रणाली को अपनाना बाकी है.
0 comments:
Post a Comment