जर्मन लेखक सीजफ्राइड लेन्ज का निधन-(10-OCT-2014) C.A

| Friday, October 10, 2014
जर्मन लेखक सीजफ्राइड लेन्ज का 7 अक्टूबर 2014 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह युद्ध के बाद जर्मनी के सबसे महत्वपूर्ण लेखकों में से एक थे. सीजफ्राइड लेन्ज के उपन्यासों ने फ़ासिज़्म की भयावहता के लिए 'दोषी लोगों और संघर्ष के नए राष्ट्रीय पहचान का पता लगाया. लेन्ज का कार्य 30 से अधिक भाषाओं में अनुवाद किया गया था. लेन्ज को द जर्मन लेसनके लिए जाना जाता है.
सीजफ्राइड लेन्ज के बारे में 
सीजफ्राइड लेन्ज का जन्म वर्ष 1926 में  पोलैंड के शहर एल्क में हुआ था. उस समय यह शहर जर्मनी में था. लेन्ज ने 18 वर्ष की आयु से द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम वर्ष में जर्मन नौसेना में सेवा की और अंत में हैम्बर्ग में बसने से पहले युद्धबंदी के रूप में समय बिताया. उसके बाद वह गुप 47 (Gruppe 47) का हिस्सा बन गए. गुप 47 युद्ध के बाद गठित लेखकों का समूह था.
सम्मान 
वर्ष 1988 में लेन्ज को जर्मन बुक ट्रेड के शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेले में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है. एक वर्ष बाद लेन्ज को हैम्बर्ग के मानद नागरिकता से सम्मानित किया गया. वर्ष 2010 में लेन्ज ने इटैलियन इंटरनेशनल नोनीनो पुरस्कार जीता.




0 comments:

Post a Comment