सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 9 अक्टूबर 2014 को दो दिनों के भारत दौरे पर आये. साथ
ही, उन्होंने 9 अक्टूबर 2014 से आरंभ होने वाले ‘इंटरनेट डॉट ओआरजी समिट’ को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुकरबर्ग की बैठक
का भी आयोजन किया जाना है.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला व अमेजन के जेफ बेजोस के बाद जुकरबर्ग भारत आने वाली अमेरिकी कंपनी के तीसरे हाइप्रोफाइल सीईओ हैं.
'कनेक्टिंग द अनकनेक्टेड'
आज इंटरनेट.ओआरजी समिट के पहले दिन बैठक को संबोधित करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने इसका उद्देश्य 'कनेक्टिंग द अनकनेक्टेड' जाहिर किया. उनका कहना है कि अब तक दुनिया के एक तिहाई लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं, और अब उन बाकियों को भी इंटरनेट से जोड़ना है. इंटरनेट डॉट ओआरजी का उद्देश्य पूरी दुनिया में लोगों तक सस्ती इंटरनेट सेवा पहुंचाना है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कुछ दिन पहले ही उसकी सीईओ शेरिल सेंडबर्ग यहां आई थीं.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला व अमेजन के जेफ बेजोस के बाद जुकरबर्ग भारत आने वाली अमेरिकी कंपनी के तीसरे हाइप्रोफाइल सीईओ हैं.
'कनेक्टिंग द अनकनेक्टेड'
आज इंटरनेट.ओआरजी समिट के पहले दिन बैठक को संबोधित करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने इसका उद्देश्य 'कनेक्टिंग द अनकनेक्टेड' जाहिर किया. उनका कहना है कि अब तक दुनिया के एक तिहाई लोग इंटरनेट से जुड़े हुए हैं, और अब उन बाकियों को भी इंटरनेट से जोड़ना है. इंटरनेट डॉट ओआरजी का उद्देश्य पूरी दुनिया में लोगों तक सस्ती इंटरनेट सेवा पहुंचाना है. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कुछ दिन पहले ही उसकी सीईओ शेरिल सेंडबर्ग यहां आई थीं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी कंपनियों में अमेजन
के सीईओ जेफ बेजोस व माइ्रकोसाफ्ट के सत्य नाडेला भारत आए हैं. इस लिहाज से
जुकरबर्ग तीसरे प्रमुख कंपनी अधिकारी हैं जो भारत आ रहे हैं.
जुकरबर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंटरनेट डाट आर्ग पर
फेसबुक व भारत सरकार के संभावित गठजोड़ के बारे में बात करेंगे. जुकरबर्ग ने इस
समिट के दौरान बताया कि, 'भारत में 20 से 108
मिलियन फेसबुक यूजर्स हैं और 1 बिलियन जुड़ने
बाकी हैं. जुकरबर्ग प्रत्येक इंसान तक इंटरनेट को पहुंचाना चाहते हैं.
0 comments:
Post a Comment