वरिष्ठ पत्रकार माधव विट्ठल कामथ का 9 अक्टूबर 2014 को 93 वर्ष की
आयु में अपने पैतृक स्थागन मणिपाल, कर्नाटक में निधन हो गया.
वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. वह प्रसार भारती के पूर्व अध्यक्ष रह चुके
थे.
माधव विट्ठल कामथ के बारे में
• एम.वी.कामथ का जन्म 7 सितंबर
1921 को उडुपी में हुआ था. कामथ की शुरूआती शिक्षा मणिपाल
में हुई. एम.वी.कामथ ने मंगलौर में एलॉयसियस कॉलेज से स्नातक किया.
• एक केमिस्ट के रूप में काम करने के बाद कामथ ने
मुंबई में फ्री प्रेस जर्नल में पत्रकार के रूप में अपना पत्रकारिता कैरियर शुरू
किया. वह वर्ष 1953 में बांबे यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के
अध्यक्ष चुने गए थे.
• कामथ वर्ष 1969-1978 के
बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के वॉशिंगटन संवाददाता थे.
• कामथ भारत के इलस्ट्रेटेड वीकली के संपादक थे
और उन्होंने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी काम किया.
• कामथ ने संडे टाइम्स के संपादक का पद भी संभाला
था.
• कामथ को वर्ष 2004 में
भारतीय पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
• कामथ मणिपाल स्कूल ऑफ कम्यूानिकेशन के मानद
निदेशक थे.
• कामथ ने अपने जीवनकाल में कई किताबें लिखीं.
वर्ष 2002 में रिपोर्टर एट लार्ज और वर्ष 2009 में उनकी लिखी नरेंद्र मोदी- द आर्किटेक्ट ऑफ माडर्न स्टेवट काफी चर्चित
रही. उन्होंने विभिन्न विषयों पर लगभग 50 पुस्तकें लिखी थी.
माधव विट्ठल कामथ द्वारा लिखित पुस्तकों की सूची
· मीडिया, राजनीति और साहित्य
(2009)
· नरेंद्र मोदी - द आर्किटेक्ट् ऑफ माडर्न स्टेसट (2009)
· गांधी - एक स्पीरीचुअल जर्नी (2007)
· रिपोर्टर एट लार्ज (2002
· द परस्युट ऑफ एक्सीलेंस (1982)
माधव विट्ठल कामथ के बारे में
• एम.वी.कामथ का जन्म 7 सितंबर 1921 को उडुपी में हुआ था. कामथ की शुरूआती शिक्षा मणिपाल में हुई. एम.वी.कामथ ने मंगलौर में एलॉयसियस कॉलेज से स्नातक किया.
• एक केमिस्ट के रूप में काम करने के बाद कामथ ने मुंबई में फ्री प्रेस जर्नल में पत्रकार के रूप में अपना पत्रकारिता कैरियर शुरू किया. वह वर्ष 1953 में बांबे यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष चुने गए थे.
• कामथ वर्ष 1969-1978 के बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के वॉशिंगटन संवाददाता थे.
• कामथ भारत के इलस्ट्रेटेड वीकली के संपादक थे और उन्होंने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी काम किया.
• कामथ ने संडे टाइम्स के संपादक का पद भी संभाला था.
• कामथ को वर्ष 2004 में भारतीय पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
• कामथ मणिपाल स्कूल ऑफ कम्यूानिकेशन के मानद निदेशक थे.
• कामथ ने अपने जीवनकाल में कई किताबें लिखीं. वर्ष 2002 में रिपोर्टर एट लार्ज और वर्ष 2009 में उनकी लिखी नरेंद्र मोदी- द आर्किटेक्ट ऑफ माडर्न स्टेवट काफी चर्चित रही. उन्होंने विभिन्न विषयों पर लगभग 50 पुस्तकें लिखी थी.
माधव विट्ठल कामथ द्वारा लिखित पुस्तकों की सूची
0 comments:
Post a Comment