‘वर्थी फाइट्स: ए मेमॉयर ऑफ लीडरशिप इन वार
एंड पीस’: लियोन पेनेटा एवं जिम न्यूटन
‘वर्थी फाइट्स: ए मेमॉयर ऑफ लीडरशिप इन वार एंड पीस’ (Worthy Fights: A Memoir of Leadership in War and Peace) नामक पुस्तक अमेरिका के पूर्व रक्षामंत्री एवं तत्कालीन सीआईए निदेशक लियोन पेनेटा (Leon Panetta) एवं जिम न्यूटन (Jim Newton) द्वारा लिखी गई है. यह पुस्तक 7 अक्टूबर 2014 को प्रकाशित की गई.
‘वर्थी फाइट्स: ए मेमॉयर ऑफ लीडरशिप इन वार एंड पीस’ (Worthy Fights: A Memoir of Leadership in War and Peace) नामक पुस्तक अमेरिका के पूर्व रक्षामंत्री एवं तत्कालीन सीआईए निदेशक लियोन पेनेटा (Leon Panetta) एवं जिम न्यूटन (Jim Newton) द्वारा लिखी गई है. यह पुस्तक 7 अक्टूबर 2014 को प्रकाशित की गई.
इस पुस्तक के अनुसार लियोन पेनेटा का कहना है कि तत्कालीन
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी ने अमेरिका से कहा था कि वह
अमेरिकी बलों के गुप्त छापे में अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के
बारे में दुनिया के सामने घोषणा करें जिससे कि घरेलू प्रतिक्रिया को कम किया जा
सके.
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में परिसर पर गुप्त छापे के वक्त अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी (सीआईए) के तत्कालीन निदेशक लियोन पेनेटा ने अपनी नवीनतम किताब में लिखा है कि अमेरिका के तत्कालीन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल माइक मुलेन ने छापे और सबसे वांछित आतंकी के मारे जाने के बारे में जानकारी देने के लिए जनरल कियानी से फोन पर बात की थी.
माइक मुलेन ने बात कर कियानी को बताया कि ‘हमने बिन लादेन के खिलाफ एक गुप्त अभियान चलाया। कियानी ने जवाब दिया, अच्छा है कि आपने उसे गिरफ्तार किया. इस पर मुलेन ने कहा, वह मारा गया. पेनेटा ने लिखा है, लादेन के मारे जाने और पांच साल से ऐबटाबाद परिसर में उसके रहने की सूचना मिलने पर, कयानी अवाक रह गए.
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में परिसर पर गुप्त छापे के वक्त अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी (सीआईए) के तत्कालीन निदेशक लियोन पेनेटा ने अपनी नवीनतम किताब में लिखा है कि अमेरिका के तत्कालीन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ एडमिरल माइक मुलेन ने छापे और सबसे वांछित आतंकी के मारे जाने के बारे में जानकारी देने के लिए जनरल कियानी से फोन पर बात की थी.
माइक मुलेन ने बात कर कियानी को बताया कि ‘हमने बिन लादेन के खिलाफ एक गुप्त अभियान चलाया। कियानी ने जवाब दिया, अच्छा है कि आपने उसे गिरफ्तार किया. इस पर मुलेन ने कहा, वह मारा गया. पेनेटा ने लिखा है, लादेन के मारे जाने और पांच साल से ऐबटाबाद परिसर में उसके रहने की सूचना मिलने पर, कयानी अवाक रह गए.
0 comments:
Post a Comment