नागर विमानन मंत्रालय ने जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी
अधिकारी (सीईओ) के रूप में क्रेमर बाल की नियुक्ति को 1 अक्टूबर 2014 को मंजूरी दी. वह वर्ष 2017 तक अगले तीन वर्ष के लिए सेवा करेंगे, इससे पहले वह
जेट एयरवेज के कार्यवाहक सीईओ के रूप में सेवारत थे.
क्रेमर बाल को गैरी केनेथ टॉमी
के सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यकारी सीईओ के रूप में
जून 2014 में नियुक्त किया गया था. गैरी केनेथ टॉमी ने सिर्फ
सात महीने की अवधि के लिए कार्य किया. उन्होंने एयर सेशेल्स के सीईओ के रूप में भी
सेवा की है.
क्रेमर बाल के बारे में
क्रेमर बाल ऑस्ट्रेलियाई से हैं और इससे पहले उन्होंने एनसैट ऑस्ट्रेलिया, इतिहाद एयरवेज, गल्फ एयर, केंडलएयरलाइन और क्वांटास जैसे अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के साथ वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है.
जेट एयरवेज के बारे में
जेट एयरवेज मुंबई स्थित एक प्रमुख भारतीय एयरलाइन है. यह इंडिगो के बाद, शेयर बाजार के संदर्भ और यात्रियों दोनों में, भारत की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है. यह दुनिया भर में 74 गंतव्यों के लिए प्रतिदिन 3000 उड़ानें संचालित करती है. इसका मुख्य केंद्र दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू में माध्यमिक केन्द्रों के साथ, मुंबई है.
क्रेमर बाल के बारे में
क्रेमर बाल ऑस्ट्रेलियाई से हैं और इससे पहले उन्होंने एनसैट ऑस्ट्रेलिया, इतिहाद एयरवेज, गल्फ एयर, केंडलएयरलाइन और क्वांटास जैसे अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के साथ वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है.
जेट एयरवेज के बारे में
जेट एयरवेज मुंबई स्थित एक प्रमुख भारतीय एयरलाइन है. यह इंडिगो के बाद, शेयर बाजार के संदर्भ और यात्रियों दोनों में, भारत की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है. यह दुनिया भर में 74 गंतव्यों के लिए प्रतिदिन 3000 उड़ानें संचालित करती है. इसका मुख्य केंद्र दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू में माध्यमिक केन्द्रों के साथ, मुंबई है.
0 comments:
Post a Comment