अजय एस. श्रीराम को भारतीय उद्योग परिसंघ (कंफेडरेशन ऑफ
इंडियन इंडस्ट्री, सीआईआई) का
अध्यक्ष 28 मार्च 2014 को चुना गया.
अजय एस. श्रीराम ने एस गोपालकृष्णन का स्थान लिया.
इन्फोसिस टेक के सह संस्थापक एवं कार्यकारी सह अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन को वर्ष 2013-14 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का अध्यक्ष 5 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया गया था.
इनके अलावा फोर्बिस मार्शल के निदेशक नौसाद फोर्बिस को सीआईआई का उपाध्यक्ष और टीआईएल के प्रबंध निदेशक सुमित मजूमदार को वित्तवर्ष 2014-15 के लिए प्रेसिडेंट डेजिगनेट बनाया गया.
इन्फोसिस टेक के सह संस्थापक एवं कार्यकारी सह अध्यक्ष एस गोपालकृष्णन को वर्ष 2013-14 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का अध्यक्ष 5 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया गया था.
इनके अलावा फोर्बिस मार्शल के निदेशक नौसाद फोर्बिस को सीआईआई का उपाध्यक्ष और टीआईएल के प्रबंध निदेशक सुमित मजूमदार को वित्तवर्ष 2014-15 के लिए प्रेसिडेंट डेजिगनेट बनाया गया.
अजय एस. श्रीराम सीआईआई के अध्यक्ष निर्वाचित होने से पहले डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रहे.
भारतीय उद्योग परिसंघ
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) भारतीय कारोबारियों का एक संघ है. जो देश में उद्योग के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम करता है. इसकी स्थापना वर्ष 1985 में की गई थी.
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) भारतीय कारोबारियों का एक संघ है. जो देश में उद्योग के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम करता है. इसकी स्थापना वर्ष 1985 में की गई थी.
1 comments:
Annapurna Rasoi Yojana
Assam Anundoram Borooah Award Scheme
Aadhar card correction
Post a Comment