भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन हेतु चयनित-(16-MAR-2014) C.A

| Sunday, March 16, 2014
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड 2013 के तहत क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशनहेतु चुना गया. इनका चयन ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड समारोह में 14 मार्च 2014 को किया गया. ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड समारोह में फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस से सचिन को कड़ी टक्कर मिली.
ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की स्थापना के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन अवार्डप्रारम्भ किया गया. 

सचिन तेंदुलकर के अलावां भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन को टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए और रोहित शर्मा को एकदिवसीय मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के लिए चुना गया. 

ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड 2013 के विजेताओं की सूची 
सचिन तेंदुलकर: क्रिकेटर ऑफ द जेनरेशन (Cricketer of the Generation) 
तारक सिन्हा:  क्रिकेट में योगदान (Contribution to Cricket) 
मोहम्मद शमी: सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी (Debut of the Year) 
रोहित शर्मा:  एक दिवसीय मैचों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज(ODI batting performance of the Year) 
शाहिद आफरीदी: एक दिवसीय मैचों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (ODI bowling performance of the Year) 
शेखर धवन: टेस्ट मैचों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (Test batting performance of the Year) 
मिशेल जॉनसन: टेस्ट मैचों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (Test bowling performance of the Year)
ईएसपीएन क्रिकइंफो अवॉर्ड 2013 के द्वारा वर्ष 1993 से वर्ष 2013 के बीच के क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. ईएसपीएन क्रिकइंफो वेबसाइट की स्थापना के 20 साल पूरे होने के मौके पर यह समारोह आयोजित किया गया.
 
पुरस्कार विजेताओं का चयन पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा किया गया.


0 comments:

Post a Comment