औद्योगिक देशों में शरण–स्थलों में भारी बढ़ोतरीः यूएनएचसीआर की रिपोर्ट-(22-MAR-2014) C.A

| Saturday, March 22, 2014
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने असाइलम ट्रेंड्स 2013 रिपोर्ट 21 मार्च 2014 को जारी किया. इस रिपोट के अनुसार पिछले एक वर्ष में विश्व के 44 औद्योगिक देशों में शरणस्थलों में भारी बढ़ोतरी हुई. ऐसा सीरियाई संकट की वजह से हुआ.

यूएनएचसीआर की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 में 712700 लोगों ने उत्तरी अमेरिका, यूरोप, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र के शरण स्थलों में रहने के लिए आवेदन किया था. यह संख्या वर्ष 2001 के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. 

शीर्ष 10 देशों में से निम्नलिखित 6 देश हिंसा और संघर्ष से जूझ रहे हैं.
सीरिया
अफगानिस्तान
इरिट्रिया
सोमालिया
इराक 
पाकिस्तान

पिछले दो वर्ष से विश्व में सबसे ज्यादा शरणार्थी अफगानिस्तान से आ रहे हैं. लेकिन इस बार यह सीरिया और रूस के बाद तीसरे स्थान पर है. सीरिया, इरीट्रिया, इराक, सोमालिया और अफगानिस्तान के लोगों को सबसे ज्यादा शरण दिया गया था. इसकी दर 62 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक रही. रूसी संघ और सर्बिया के लोगों की स्वीकृति दर अपेक्षाकृत बहुत कम करीब 28 प्रतिशत औऱ 5 प्रतिशत थी. 

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 38 यूरोपिय देशों में शरण आवेदकों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. इन देशों को कुल मिलाकर 484600 आवेदन प्राप्त हुए जो वर्ष 2012 के मुकाबले लगभग तीन गुना था.
शरण दावों को प्राप्त करने वाले प्रमुख देश 
• 109600 दावों के साथ जर्मनी अकेला सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता बना. 
फ्रांस को 60100 आवेदन प्राप्त हुए. 
स्वीडन को 54300 आवेदन मिले.


0 comments:

Post a Comment