विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों में विप्रो और टाटा पावर शामिल-(23-MAR-2014) C.A

| Sunday, March 23, 2014
अमेरिका के एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट ने विश्व की सबसे नैतिक कंपनियों की सूची 20 मार्च 2014 को जारी की. इस सूची में भारत की सिर्फ दो कंपनियों विप्रो लिमिटेड और टाटा पावर कंपनी ने ही अपना स्थान बना पाई.
एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट ने 144 कंपनियों की एक सूची बनाई है जिसमें से तीन वैश्विक फर्म्स के प्रमुख भारतीय मूल के लोग है. उनके नाम निम्नलिखित हैं.
सॉफ्टवेयर के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के सत्या नाडेल्ला
पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको की प्रमुख इंदिरा नूई 
अडोबी सिस्टम्स के प्रमुख शांतनु नारायन 

144 कंपनियों की इस सूची में 21 नई कंपनियां अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. ये कंपनियां एयरोस्पेस और डिफेंस, कृषि, ऑटोमोटिव, बैंकिंग, कंप्यूटर साइंसेस, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि क्षेत्र से संबंधित हैं. किसी भी कंपनी को कोई स्थान नहीं दिया गया है.
 
जिस पैमाने पर कंपनियों को परखा गया है वे हैं.
नैतिकता और अनुपालन कार्यक्रम (25 प्रतिशत) 
प्रतिष्ठा, नेतृत्व और नवाचार (20 प्रतिशत) 
कॉर्पोरेट नागरिकता और जिम्मेदारी ( 25 प्रतिशत) 
गवर्नेंस (10 प्रतिशत) 
नैतिकता की संस्कृति (20 प्रतिशत) 

इससे पहले, 2012 औऱ 2013 के सबसे अधिक नैतिक कंपनियों की सूची में भी विप्रो और टाटा स्टील का नाम था.
एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट 
एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट अमेरिका के स्कॉट्सडेल की एक स्वतंत्र शोध फर्म है. वर्ष 2007 में इसकी शुरुआत एक ईन्यूजलेटर वाले ऑनलाइन इंडस्ट्री के तौर पर हुई थी जो कॉर्पोरेट अनुपालन और नैतिकता प्रशिक्षण एवं परामर्श फर्म कॉरपेडिया द्वारा प्रकाशित किया जाता था.


0 comments:

Post a Comment