नाल्को की पहली महिला निदेशक बनीं सोमा मंडल-(16-MAR-2014) C.A

| Sunday, March 16, 2014
सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय अल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) की पहली महिला निदेशक के तौर पर सोमा मंडल की 12 मार्च 2014 को नियुक्ति की गई. मंडल ने 1984 में तौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी नाल्को ज्वाइन किया था.
इससे पहले, वे नाल्को की कॉर्पोरेट ऑफिस में बतौर एग्जूक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग) काम कर रही थी.
उन्होंने कंपनी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न पदों पर काम किया है. उन्हें सेल्स और मार्केटिंग का अच्छा खासा अनुभव है.
नाल्को के बारे में
राष्ट्रीय एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है.इसकी स्थापना 1981 में पूर्वी तट पर बॉक्साइट के विशाल भंडार के इस्तेमाल के लिए हुई थी.
नाल्को एशिया का सबसे बड़ा बॉक्साइट खनन, अल्युमीनियम शोधन, एल्युमीनियम गलाने और कास्टिंग, बिजली उत्पादन, रेल और बंदरगाह संचालन कंपनी है.


0 comments:

Post a Comment