श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने का टी-20 क्रिकेट से संन्यास-(18-MAR-2014) C.A

| Tuesday, March 18, 2014
श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने बांग्लादेश में चल रहे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप 2014 के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. कुमार संगकारा ने इसकी घोषणा 16 मार्च 2014 को की जबकि महेला जयवर्धने के इस निर्णय की जानकारी आईसीसी ने ट्विटर पर 17 मार्च 2014 को दी.

कुमार संगकारा 
कुमार संगकारा श्रीलंका के बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान है. 
कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेले. उन्होंने अपने करियर में 32.77 के औसत से 1311 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा. 
कुमार संगकारा ने वर्ष 2009 टी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे. 
उन्होंने अपनी टीम को वर्ष 2012 के विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया था.
उन्होंने अब तक के सभी पांच विश्व टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. 
वर्ष 2015 के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के बाद एकदिवसीय मैचों से संन्यास का निर्णय लिया है.
कुमार संगकारा ने 369 एकदिवसीय मैचों में 12500 और 122 टेस्ट मैचों में 11151 रन बनाए.
महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने दाहिने हाथ के श्रीलंका के बल्लेबाज हैं.
जयवर्धने ने 143 टेस्ट में 11319 रन और 412 एकदिवसीय मैच में 11512 रन बन बनाए.  
महेला जयवर्धने ने 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.78 की औसत से 1335 रन बनाये हैं. 
वह श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
महेला जयवर्धने ने ट्वेंटी-20 मैचों में एक शतक भी लगाया है. 
महेला जयवर्धने ने वर्ष 2010 के ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन बनाए. उन्होंने आठ अर्धशतक भी बनाए हैं.


0 comments:

Post a Comment