हिंदूजा बंधु ब्रिटेन का तीसरा सर्वाधिक धनी परिवार-रिपोर्ट-(18-MAR-2014) C.A

| Tuesday, March 18, 2014
हिंदूजा बंधुओं को 17 मार्च 2014 को जारी एक रिपोर्ट में ब्रिटेन का तीसरा सर्वाधिक धनी परिवार घोषित किया गया. फोर्ब्स मैगजीन की नवीनतम एवं चैरिटी ऑक्सफैम द्वारा प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार लंदन के श्रीचंद तथा गोपीचंद हिंदुजा की कुल संयुक्त संपत्ति 10 बिलियन डॉलर थी.
यह रिपोर्ट ब्रिटेन के धनी एवं निर्धन वगों के अन्तर के विश्लेषण पर आधारित है. इस रिपोर्ट में सूचीबद्ध शीर्ष के पांच ब्रिटिश परिवार हैं:-
•    ड्यूक ऑफ वेस्टमिंस्टर
•    डेविड एवं सिमॉन रियूबेन
•    हिंदुजा
•    कॉडोगैन
•    माइक एश्ले
इस पांचों परिवारों की कुल संपत्ति, बचत तथा अन्य परिसंपत्तियां 28.2 बिलियन पौंड्स आंकी गयी जो कि वैश्विक जनसंख्या के 20 प्रतिशत सर्वाधिक निर्धनों (लगभग 12.6 मिलियन लोग) की कुल संपत्ति 28.1 बिलियन पाउंड्स से कहीं अधिक है.
अ टेल ऑफ टू ब्रिटेन्सके नाम से प्रकाशित इस रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की कुल जनसंख्या के 0.1 प्रतिशत लोगों की कुल संपत्ति की औसत वृद्धि दर 24000 पौंड्स प्रति वर्ष थी जबकि, 90 प्रतिशत निर्धनतम जनसंख्या की कुल वार्षिक औसत वृद्धि दर 147 पौंड्स थी.


0 comments:

Post a Comment