मिस्र सेना प्रमुख, अब्देल फत्ताह अल-सीसी ने इस्तीफा दिया-(28-MAR-2014) C.A

| Friday, March 28, 2014
मिस्र सेना प्रमुख, अब्देल फत्ताह अल-सीसी ने देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए 26 मार्च 2014 को इस्तीफा दिया. अब्देल फत्ताह अल-सीसी का सेना के सर्वोच्च पद से इस्तीफा लोकतांत्रिक ढंग से चुने गये मिस्र के सर्वप्रथम राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी के अपदस्थ किये जाने के नौ महीने बाद आया.
इससे पूर्व अब्देल फत्ताह अल-सीसी ने 26 मार्च 2014 को ही रक्षा मंत्री के पद से भी इस्तीफा दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा मिस्र के सुप्रीम काउंसिल ऑफ द आर्म्ड फोर्सेस (एससीएपी) को सौंपा था.
विदित हो कि अब्देल फत्ताह अल-सीसी ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को जुलाई 2013 में अपदस्थ किये जाने दौरान सैन्य प्रचालनों की नेतृत्व किया था. अब्देल फत्ताह अल-सीसी को 27 जनवरी 2014 को फील्ड मार्शल की श्रेणी (मिस्र सेना में सर्वोच्च) में प्रोन्नत किया गया था.