जनवरी 2014 माह में औद्योगिक उत्पादन बढ़ा, फरवरी में मुद्रास्फीति में गिरावट-(19-MAR-2014) C.A

| Wednesday, March 19, 2014
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा 12 मार्च 2014 को जारी आकड़ों के अनुसार जनरी 2014 माह में पिछले वर्ष की तुलना में औद्योगिक उत्पादन में 0.1 प्रतिशत वार्षिक की वृद्धि हुई. जनवरी 2013 माह में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत थी.
हालांकि, अर्थव्यवस्था के प्रमुख उद्योगों में जनवरी 2014 माह में 0.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी, जो कि लगातार चौथे माह में जारी रही. वित्त वर्ष 2013-14 के अप्रैल 2013 से जनवरी 2014 के मध्य औद्योगिक उत्पादन स्थिर रहा और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले एक प्रतिशत वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि हुई.
औद्योगिक उत्पादन आकड़ों के अनुसार, पूंजीगत वस्तुओं में गिरावट पिछले वर्ष के जनवरी माह के मुकाबले इस वर्ष के जनवरी माह में 4.2 प्रतिशत रही; जनवरी 2013 में यह दर 2.5 प्रतिशत थी.
साथ ही, उपभोक्ता वस्तुओं में जनवरी 2014 माह में 0.7 प्रतिशत वार्षिक दर से गिरावट दर्ज की गयी जबकि पिछले वर्ष के इसी माह में 0.6 प्रतिशत की गिरावट रही थी.
मुद्रास्फीति
सीएसओ के आकड़ों के अनुसार, फरवरी 2014 माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में गिरावट दर्ज की गयी. फरवरी 2014 माह में मुद्रास्फिति की दर 8.1 प्रतिशत थी जबकि जनवरी 2014 में यह दर 8.8 प्रतिशत थी.
नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फिति की दर वर्ष 2014 के फरवरी माह में 8.51 प्रतिशत तथा 7.55 प्रतिशत थी, जबकि जनवरी माह में ये दरें क्रमश: 9.35 प्रतिशत तथा 8.09 प्रतिशत थी.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय का आदेशपत्र (सीएसओ)
सीएसओ एक प्रिंसिपल डेटा एकत्रित करने, प्रसंस्करण और समन्वय की निगरानी और राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली की निगरानी के लिए जिम्मेदार प्रसार एजेंसी है. इसे इस प्रकार के उत्पादन और सबूत के आधार पर निर्णय लेने, नीति निर्माण और योजना के साथ ही निवेश के उद्देश्यों के लिए सांख्यिकीय जानकारी के साथ सरकार, निजी क्षेत्र, संगठनों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, नागरिक समाज और आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए वैधानिक आदेशपत्र दिये गये हैं.  वैधानिक आदेशपत्र में सांख्यिकीय मामलों पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सलाहकार और तकनीकी सेवा को प्रदान करने की जिम्मेदारी भी शामिल है.


0 comments:

Post a Comment