डॉ के.सी चक्रवर्ती का भारतीय रिजर्व बैंक के उप गर्वनर के पद से इस्तीफ़ा-(21-MAR-2014) C.A

| Friday, March 21, 2014
डॉ के.सी चक्रवर्ती ने भारतीय रिजर्व बैंक के उप गर्वनर पद से 20 मार्च 2014 को इस्तीफ़ा दे दिया. इनका कार्यकाल 15 जून 2014 को समाप्त होना था.

डॉ के.सी चक्रवर्ती को तीन वर्ष के लिए 15 जून 2009 को भारतीय रिजर्व बैंक का उप गर्वनर नियुक्त किया गया था. बाद में उनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था.
 
डॉ के.सी चक्रवर्ती के इस्तीफ़ा देने से भारतीय रिजर्व बैंक में उप गर्वनर के दो पद रिक्त हो गए. क्योंकि भारत सरकार ने जनवरी 2014 में सेवानिवृत्त हुए आनंद सिन्हा के स्थान पर भी किसी की नियुक्ति नहीं की है. 
  
डॉ के.सी चक्रवर्ती भारतीय रिजर्व बैंक में बैंकों की निगरानी, करंसी प्रबंधन, वित्तीय स्थायित्व, उपभोक्ता सेवा, ग्रामीण ऋण और मानव संसाधन प्रबंधन का काम देख रहे हैं. वह वित्तीय स्थायित्व बोर्ड में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि भी हैं. इसके साथ ही डॉ के.सी चक्रवर्ती भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण के अध्यक्ष हैं.
डॉ के.सी चक्रवर्ती 
डॉ के.सी चक्रवर्ती कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर बैंकिंग में सलाहकार समिति के प्रमुख हैं. 
भारतीय रिजर्व बैंक में उप गर्वनर नियुक्त होने से पहले डॉ के.सी चक्रवर्ती पंजाब नेशनल बैंक व इंडियन बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रहे. 
डॉ के.सी चक्रवर्ती मौद्रिक प्रबंधन के लिए सीआरआर के प्रयोग के विशेषज्ञ हैं.


0 comments:

Post a Comment