भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 81 हजार नौकरियां दीं-(30-MAR-2013) C.A

| Sunday, March 30, 2014
उद्योग संगठन सीआइआइ द्वारा 28 मार्च 2014 को जारी एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में वर्ष 1013 में 81 हजार नौकरियां दीं.

सीआइआइ द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 में 68 भारतीय कंपनियों ने अमेरिका के 40 प्रदेशों में 17 अरब डॉलर का निवेश किया किया. 
अमेरिकी जमीन पर भारतीय जड़ेंशीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारत का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है, तथा अमेरिका में सबसे तेजी से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) बढ़ा रहे देशों में भारत का स्थान दसवां है.

विदित हो कि भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारत की ओर से विदेशों में होने वाले निवेश में अमेरिका शीर्ष पांच देशों में शामिल है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक टाटा समूह अमेरिका में सबसे ज्यादा निवेश करने वाले समूह के रूप में वर्ष 2013 में उभरा है. इस समूह ने अमेरिका के 30 राज्यों में 20000 लोगों को वर्ष 2013 में रोजगार दिया. वहीं कैलिफोर्निया, जॉर्जिया, कंसास, पेनसिलवेनिया, टेनेसी और टेक्सास में महिंद्रा समूह ने कुल 3000 नौकरियां वर्ष 1013 के दौरान  दी.

0 comments:

Post a Comment