लोकसभा चुनाव 2014 हेतु फिल्म अभिनेता आमिर खान चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त-(20-MAR-2014) C.A

| Thursday, March 20, 2014
भारतीय चुनाव आयोग ने वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए फिल्म अभिनेता आमिर खान को ब्रांड एंबेसेडर (नेशनल आइकन) नियुक्त करने का निर्णय लिया. यह जानकारी 19 मार्च 2014 को दी गई.
आमिर खान को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है. उन्हें भारतीय चुनाव आयोग के साथ प्रिंट और ऑडियो-वीडियो कैंपेन भी शुरू करना है. इन कार्यों के लिए आमिर खान को कोई शुल्क देय नहीं है.

आमिर खान को चुनाव आयोग का 5वां ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया जाना है. उनसे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, बैडमिंटन की महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और महिला बाक्सर मैरीकॉम ने भी चुनावों में मतदातों को जागरुक करने में चुनाव आयोग की मदद की. इससे पहले राज्य चुनाव आयोग ने अपने-अपने स्तर पर आइकन बनाए, जिन्हें एंबेसडर भी कहा गया. परन्तु ऐसा पहली बार हो रहा है, जब मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए नेशनल आइकन बनाया जाएगा.
विदित हो कि  आमिर खान पहले भी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़े रहे हैं. इनके लिए भी आमिर खान ने कोई शुल्क नहीं ली थी.
 
आमिर खान इसके अलावा पर्यटन मंत्रालय और महिला और बाल विकास मंत्रालय के ब्रांड एंबेसडर (नेशनल आइकन) भी हैं.


0 comments:

Post a Comment