नई दिल्ली में भारत और अमेरिका ऊर्जा वार्ता का आयोजन किया गया-(14-MAR-2014) C.A

| Friday, March 14, 2014
भारत-अमेरिका ऊर्जा वार्ता नई दिल्ली में 11 मार्च 2014 को संपन्न हुई. इसकी सह-अध्यक्षता योजना आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. मोंटेक सिंह अहलूवालिया और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ. अर्नेस्ट मोनिज ने की.
  
इस वार्ता में दोनों देश बृहत्तर प्रौद्योगिकीय नवोन्मेष के लिए वैज्ञानिक सहयोग, शोध और विकास को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण-अनुकूल प्रौद्योगिकियाँ एवं उत्पाद नियोजित करने के लिए सहमत हुए.

वार्ता के दौरान दोनों देशों ने सौर ऊर्जा, उन्नत जैव-ईंधनों और पेस-आर के अंतर्गत ऊर्जा-दक्षता के निर्माण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

ऊर्जा-वार्ता व्यापकतर भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता का अंग है. ऊर्जा-वार्ता मई 2005 में शुरू की गई थी और उसकी पिछली बैठक सितंबर 2012 में वाशिंगटन डीसी में आयोजित हुई थी. अगली वार्ता अमेरिका में आयोजित होगी.
  
उन्नत स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी
भारत और अमेरिका ऊर्जा-सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग उल्लेखनीय रूप से बढ़ाने के लिए सहमत हुए और इस प्रयोजन के लिए उन्नत स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (पार्टनरशिप टु एडवांस क्लीन एनर्जी/पीएसीई) 2009 में शुरू की. 
    
उन्नत स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी शोध और विकास (पेस-आर) सौर ऊर्जा के ऊर्जा-दक्षता निर्माण तथा दूसरी पीढ़ी के जैव-ईंधनों से संबंधित शोध और विकास परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है.

भारत और अमेरिका ने स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा में पैठ संबंधी साझेदारी (पीस) और वातानुकूलन क्षेत्र में माँग के लिए दो अलग-अलग समझौता-ज्ञापनों (एमओयूज) पर हस्ताक्षर किए हैं.
 
स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा में पैठ संबंधी साझेदारी (पीस) को बढ़ावा देने के लिए समझौता-ज्ञापन (एमओयू) सितंबर 2013 में लागू किया गया था. यह समझौता-ज्ञापन वर्धित ऊर्जा-पैठ को बढ़ावा देने और अनेक प्राथमिकता प्राप्त गतिविधियाँ प्रारंभ करने के लिए किया गया था.


0 comments:

Post a Comment