अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री टीसी तेली का निधन-(19-MAR-2014) C.A

| Wednesday, March 19, 2014
अरुणाचल के पूर्व मंत्री टीसी तेली का 14 मार्च 2014 को उनके ईटानगर स्थित निवास पर निधन हो गया. उनकी आयु 50 वर्ष थी. वे यकृत के कैंसर से ग्रस्त थे और उन्होंने मेदांता अस्पताल, गुडगाँव में उसका इलाज करवाया था. इलाज के बाद उन्हें 13 मार्च 2014 को वापस ईटानगर लाया गया था. अपने पीछे वे अपनी दो पत्नियाँ, चार बेटे और पाँच बेटियाँ छोड़कर गए.
टीसी तेली ने लगातार दो बार दोईमुख निर्वाचन-क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वे टाइगर के नाम से प्रसिद्ध थे और उन्होंने नॉर्थ ईस्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अध्यक्ष के रूप में उसकी सेवा की थी. 

टीसी तेली से संबंधित तथ्य
मंत्री के रूप में उनके पास यूडी, टैक्स और एक्साइज जैसे पोर्टफोलियो थे.
वे मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग और मुकुट मिथी के मुख्यमंत्रित्व में दो बार (1998-2000 और 2000-2004) मंत्री रहे थे.
पहली बार वे 1995 में जनता दल से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे और विपक्ष के नेता बने थे. 1989 में पहली बार उन्होंने चुनाव लड़ा था.
•1982 में उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 
• 1985 में उन्होंने नाम युवा सम्मेलन में प्रतिनिधित्व किया था.


0 comments:

Post a Comment