केंद्रीय वित्त मंत्रालय और सेबी ने सीपीएसई–ईटीएफ के मानदंड़ों को अंतिम रूप दिया-(15-MAR-2014) C.A

| Saturday, March 15, 2014
केंद्रीय वित्त मंत्रालय और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 11 मार्च 2014 को केंद्रीय सार्वजननिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के मानदंड़ों को अंतिम रूप दिया. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सीपीएसई ईटीएफ को अस्थायी मंजूरी दे दी थी.
मुख्य बातें
•    व्यक्तिगत निवेशक सीपीएसईइटीएफ में पांच हजार रुपये से दस लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. 
•    सीपीएसई इटीएफ एक ओपनइंडेड फंड है और प्रति इकाई इसका अंकित मूल्य होगा 10 रुपये. 
•    सीपीएसई ईटीएफ में दस ब्लू चिप कंपनियों के शेयर होंगें. 
•    ईटीएफ में सूचीबद्ध कंपनियां हैं ओएनजीसी, आईओसी, कोल इंडिया, गेल ,आरईसी, ऑयल इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन, पावर फाइनैंस, इंजीनियर्स इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड. 
•    ईटीएफ से सरकारी खजाने में 3000 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है. सीपीएसईईटीएफ भारत सरकार के विनिवेश लक्ष्यों को पूरा करने का एक विकल्प है. 
•    ईटीएफ के लिए असेट मैनेजमेंट कंपनी का काम गोल्डमैन सैक्स करेगी. 
•    अपनी तरह का पहला ईटीएफ में खुदरा निवेशकों को रिझाने के लिए लोएलिटी इंसेंटिव्स और अपफ्रंट डिस्काउंट जैसी कुछ खास बातों के होने की संभावना है.
सीपीएसईइटीएफ विभिन्न प्रकार के सीपीएसई के शेयरों से बना है जो इंडेकस फंड का ट्रैक करेगा. ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंज की तरह काम करेगा. गोल्ड ईटीएफ भारत के बाजार में हावी है.
भारत में ईटीएफ की शुरुआत 2001 में हुई थी. फिलहाल भारत में 33 ईटीएफ हैं जिसमें 6.2 लाख निवेशकों के करीब 11500 करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन किया जाता है.


0 comments:

Post a Comment