बंग भूषण पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुचित्रा सेन को फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार दिया गया-(31-MAR-2013) C.A

| Monday, March 31, 2014
बंग भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री सुचित्रा सेन को मरणोपरांत फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कारकोलकाता में 29 मार्च 2014 को दिया गया. फिल्मफेयर अवार्डस ईस्ट के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में उनकी नातिनों राइमा और रिया सेन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.  अभिनेत्री सुचित्रा सेन का कोलकाता में 17 जनवरी 2014 को निधन हो गया था.

इनके साथ ही अभिनेत्री एवं सांसद जया बच्चन ने बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी को प्रथम विवेल फिल्म फेयर पुरस्कार ईस्ट 2013’  (1st Vivel 
Filmfare Awards East 2013) प्रदान किया. 

फिल्मफेयर ने पूर्वी भारत की सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई प्रतिभाओं को एक पहचान देने के लिए वर्ष 2014 से बंगाली, ओड़िया और असमी भाषाओं की फिल्मों को सम्मानित करना प्रारम्भ किया.

सुचित्रा सेन ने संजीव कुमार के साथ हिंदी फिल्म 'आंधी' में अभिनय किया. यह फिल्म तत्कालीन  प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित थी जिसे लेकर काफी विवाद हुआ और इस फिल्म पर प्रतिबन्ध भी लगा दिया गया था.
 
सुचित्रा सेन से सम्बंधित मुख्य तथ्य
सुचित्रा सेन ने वर्ष 1955 में अपनी पहली हिंदी फिल्म देवदासमें पारो की भूमिका निभाई, जो बिमल रॉय द्वारा बंगाली क्लासिक देवदास का फ़िल्मी प्रस्तुतीकरण थी. फिल्म में उन्होंने दिलीप कुमार और वैजयंती माला के साथ नायिका की भूमिका निभाई थी.
सुचित्रा सेन को बंगाली सिनेमा की ग्रेटा गार्बो के नाम से जाना जाता था और वह 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
सुचित्रा सेन को फिल्म आंधी के लिए फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
सुचित्रा सेन की अन्य उल्लेखनीय बंगाली फिल्मों में सात पाके बंधा, अग्निपरीक्षा और सप्तपदी शामिल हैं.
वर्ष 1963 में सुचित्रा सेन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली अभिनेत्री बनीं. उन्होंने मॉस्को फिल्म समारोह में अपनी फिल्म सप्तपदीके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.  
सुचित्रा सेन को वर्ष 2012 में पश्चिम बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कारप्रदान किया.
सुचित्रा सेन की सबसे यादगार फ़िल्में हिंदी में आंधीऔर बंगाली में दीप ज्वेले जाय थीं.
सुचित्रा सेन का जन्म 16 अप्रैल 1931 को पश्चिम बंगाल के पबना जिले हुआ था. 
सुचित्रा सेन का मूल नाम रमा दासगुप्ता था.


0 comments:

Post a Comment