सिएरा लियोन के पूर्व राष्ट्रपति अहमद तेजान काबा का निधन-(16-MAR-2014) C.A

| Sunday, March 16, 2014
सिएरा लियोन के पूर्व राष्ट्रपति अहमद तेजान काबा का 13 मार्च 2014 को निधन हो गया. वह 82वर्ष के थे. उन्होंने 11 वर्ष के लंबे क्रूर गृह युद्ध के बाद देश में शांति स्थापित करने में निर्णायक भूमिका निभाई. यह युद्ध बाल सैनिकों के प्रयोग के लिए कुख्यात था.

सैन्य शासन के एक दशक बाद 1996 में अहमद तेजान काबा को राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया. निर्वाचित होने के एक वर्ष के अन्दर ही क्रांतिकारी संयुक्त मोर्चा द्वारा सैन्य तख्तापलट के कारण वह गिनी भाग गए और वहां निर्वासन में सरकार का गठन किया. 

अहमद तेजान काबा वर्ष 1998 में सिएरा लियोन वापस आए और संयुक्त राष्ट्र की मदद से देश में शांति स्थापित किया. 

अहमद तेजान काबा वर्ष 2002 में पुनः दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए और वर्ष तक देश पर शासन किया.


0 comments:

Post a Comment