दुनिया भर में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया-(22-MAR-2014) C.A

| Saturday, March 22, 2014
दुनिया भर में विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च 2014 को मनाया गया. यह दिन लोगों में घरेलू गौरैया और अन्य सामान्य पक्षियों और उनकी सुरक्षा जरूरतों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष 2014 के विश्व गौरैया दिवस का विषय राइज फॉर द स्पैरो रखा गया.

विश्व गौरैया दिवस 
पहला विश्व गौरैया दिवस 2010 में मनाया गया था. हर वर्ष यह 20 मार्च को मनाया जाता है. यह नेचर फॉरेवर सोसायटी ऑफ इंडिया के साथ ईकोसिस एक्शन फाउंडेशन (फ्रांस) और कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से शुरु किया गया अंतरराष्ट्रीय पहल है. विश्व गौरैया दिवस का उद्देश्य विश्व के अलगअलग हिस्सों के लोगों के लिए एक मंच प्रदान करना है जहां वे एक साथ आएं और आम जैवविविधता या प्रजातियों के संरक्षण की जरूरत के प्रति जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभा सकें.


0 comments:

Post a Comment