भारतीय आयुध निर्माण कारखाना, कानपुर ने हल्की रिवॉल्वर निर्भीक को लांच किया(26-MAR-2014) C.A

| Wednesday, March 26, 2014
भारतीय आयुध निर्माण कारखाना, कानपुर ने हल्की रिवॉल्वर निर्भीकका उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्वप्रथम तीन महिलाओं को 25 मार्च 2014 को प्रदान किया. पहली तीन रिवॉल्वर तीन महिलाओं- लखनऊ की गीता यादव, बाराबंकी की कल्पना पांडे और दिल्ली की गीता खरबंदा को जबकि बाकी सात रिवॉल्वर पुरुषों को दी गई.
दिसंबर 2012 में दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता निर्भया के नाम पर इस रिवॉल्वर का नाम निर्भीक’  रखा गया. निर्भीकरिवॉल्वर का निर्माण भारतीय आयुध निर्माण फैक्ट्री, कानपुर ने किया है. हल्के वजन तथा 0.32 बोर वाले इस रिवॉल्वर को महिलाओं को आत्मसुरक्षा की क्षमता को बढ़ाने के लिए किया गया है. प्वाइंट 32 बोर की इस रिवॉल्वर की कीमत 1.22 लाख निर्भीक है.

निर्भीकरिवॉल्वर इटेनियम मिश्र धातु से बना है तथा इसका वजन मात्र 500 ग्राम है. सबसे हल्के रिवॉल्वर होने के साथ भारत में बनाए गए रिवॉल्वरों में निर्भीक’  सबसे छोटा रिवॉल्वर भी है. इसे सरल तंत्र और हल्के फ्रेम के कारण इसे वेब्ली एंड स्कॉट और स्मिथ एंड वेस्सन का भारतीय संस्करण के रूप में देखा जा रहा है.


0 comments:

Post a Comment