जम्मू कश्मीर राज्य के सभी मतदान केंद्र धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित-(28-MAR-2014) C.A

| Friday, March 28, 2014
जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आम चुनाव 2014 (लोकसभा चुनाव 2014) के लिए राज्य के सभी मतदान केन्द्रों को धूम्रपान निषेध क्षेत्रघोषित करने संबंधी परिपत्र 25 मार्च 2014 को जारी किया. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां के सभी मतदान केन्द्रों को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया हो.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जम्मू एवं कश्मीर स्वैच्छिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकारी निदेशक एएम मीर के प्रतिनिधित्व में यह निर्देश जारी किए. 

एएम मीर ने जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी से सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन एवं व्यापार और वाणिज्य के विनियमन, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का निषेध) अधिनियम 2003 के सेक्शन-4 के तहत सभी मतदान केन्द्रों को धूम्रपान निषेध क्षेत्रघोषित करने का अनुरोध किया था.