सैमसंग का गैलेक्सी एस 5 भारत में लांच-(29-MAR-2013) C.A

| Saturday, March 29, 2014
सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-5 को भारतीय बाजार में 27 मार्च 2014 को लांच किया. 

स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-5,सैमसंग स्मार्टफोनगैलेक्सी एसकी पांचवी पीढ़ी का फोन है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और हार्टबीट सेंसर लगा है.सैमसंग ने इसकी कीमत 51000 से 53000 रुपये के बीच रखी है. सैमसंग का यह फोन 5.1 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले, एक्सीनोस 5 ऑक्टा प्रोसेसर, एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. इसमें दो जीबी रैम,16/32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और दो मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

सैमसंग

सैमसंग दक्षिण कोरिया की एक प्रमुख इलेक्ट्रोनिक कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1938 में ली ब्यंग छल द्वारा की गई. वर्तमान में इसका मुख्यालय दक्षिण कोरिया के सियोल शहर में स्थित है. ली कन-ही सैमसंग के वर्तमान चेयरमैन और  सीईओ के पद पे है.

0 comments:

Post a Comment