आगामी लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की सबसे
ज्यादा संख्या हरियाणा के गुड़गांव लोक सभा क्षेत्र में होगी. हरियाणा राज्य सरकार
द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 18–19 वर्ष की आयु
वर्ग में पहली बार वोट डालने वाले वोटरों की संख्या गुड़गांव में 47161 है.
18–19
वर्ष के आयु वर्ग में पहली बार वोट डालने वाले कुल 339452 मतदाताओं में से 98756 मतदाता महिलाएं हैं जबकि 250696
पुरुष मतदाता हैं.
18–19 वर्ष की आयु वर्ग में पहली बार वोट
डालने वाली महिला मतदाताओं की संख्या (14144) सबसे अधिक
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में है जबकि पहली बार वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की
सबसे अधिक संख्या (33017) भी इसी क्षेत्र में है.
दूसरी तरफ, 18–19 वर्ष
की आयु वर्ग में सबसे कम वोटरों की संख्या ( 27213) रोहतक
लोकसभा क्षेत्र में है. इसमें 7221 महिलाएं और 19992 पुरुष हैं.
80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में सबसे
अधिक मतदाताओं की संख्या 41571 सिरसा में है जिसमें पुरुषों
की संख्या 25097 है.
80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में सबसे
कम मतदाताओं की संख्या 26207 फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में
है. इसमें 12465 महिलाएं और 13742 पुरुष
हैं.
हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 18–
19 वर्ष के मतदाताओं द्वारा वोट करने के लिए पंजीकरण कराने की सबसे
अधिक संख्या झारखंड ( कुल मतदाताओं का 9 फीसदी), छत्तीसगढ़ (4.9 फीसदी) और राजस्थान (4.8 फीसदी) है जबकि सबसे कम हिमाचल प्रदेश (1.3 फीसदी),
महाराष्ट्र (1.4 फीसदी) और केरल एवं कर्नाटक (1.8
फीसदी) है.
2014 लोकसभा चुनाव भारत के चुनावी
जनसांख्यिकीय आकंड़े को प्रतिबिंबित करेगा क्योंकि इसमें पहली बार वोट डालने वाले
मतदाताओं की संख्या 10 फीसदी होगी.
0 comments:
Post a Comment