भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश– एसआईपीआरआई रिपोर्ट-(19-MAR-2014) C.A

| Wednesday, March 19, 2014
स्वीडन की कंपनी स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) ने 17 मार्च 2014 को अंतरराष्ट्रीय हथियारों के हस्तांतरण से संबंधित आंकड़े जारी किये.
एसआईपीआरआई के आकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान और चीन के मुकाबले भारत हथियार प्रणालियों का आयात तीन गुना ज्यादा करता है. इसके साथ ही, दुनिया में हथियारों की खरीद करने वालों में भारत सबसे बड़ा खरीदार है.
एसआईपीआरआई की आकड़ों से संबंधित रिपोर्ट में हथियारों के आयातक देशों की सूची में चीन और पाकिस्तान को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया. भारत ने साल 2010 में चीन से हथियार आयातकों के सबसे बड़े देश का स्थान लिया था. कुल मिलाकर, प्रमुख पारंपरिक हथियारों के अंतरराष्ट्रीय हस्तांतरण की मात्रा में 2004–08 और 2009–13 में 14 फीसदी की वृद्धि हुई.
एसआईपीआरआई के मुताबिक शीर्ष पांच हथियार आयातक देश हैं:-
•    भारत 
•    चीन
•    पाकिस्तान
•    संयुक्त अरब अमीरात 
•    सउदी अरब
कंपनी द्वारा जारी आंकडों की मुख्य बातें
•    साल 2004 और 2008 के बीच भारत द्वारा प्रमुख हथियारों के आयात में 111 फीसदी का इजाफा हुआ है.
•    साल 2009– 13  के बीच अंतरराष्ट्रीय हथियारों के आयात की मात्रा में भारत का हिस्सा 7 से 14 फीसदी हो गया.
•    साल 2009 और 2013  के बीच भारत को हथियार बेचने वाला सबसे प्रमुख देश रूस था. भारत 75 फीसदी हथियारों का आयात रूस से करता था.
•    रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि साल 2009– 13  के बीच भारत के हथियार आयात में 7 फीसदी की भागीदारी के साथ पहली बार अमेरिका हथियारों की आपूर्ती करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश था और इसी समय में अमेरिका की हिस्सेदारी पाकिस्तान में हथियारों के कुल आयात में 27 फीसदी था.
•    पाकिस्तान में हथियारों की आपूर्ती करने में चीन ने अहम भूमिका निभाई. इसकी हिस्सेदारी 52 फीसदी थी. बांग्लादेश में हथियारों की आपूर्ति में चीन की हिस्सेदारी 82 फीसदी थी. 

एसआईपीआरआई की विज्ञप्ति के मुताबिक, साल 2009 और 2013 के बीच विश्व के पांच सबसे बड़े हथियार आपूर्तिकर्ता देश जिनका कुल हथियारों के निर्यात में 74 फीसदी हिस्सेदारी थी, हैं
•    अमेरिका, वैश्विक निर्यात का 29 प्रतिशत
•    रूस, वैश्विक निर्यात का 27 प्रतिशत
•    जर्मनी, वैश्विक निर्यात का 7 प्रतिशत
•    चीन, वैश्विक निर्यात का 6 प्रतिशत
•    फ्रांस, वैश्विक निर्यात का 5 प्रतिशत
कुल हथियार निर्यात का 56 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका और रूस की रही.


0 comments:

Post a Comment