रिजर्व बैंक ने महंगाई बांड में निवेश की सीमा बढाई-(28-MAR-2014) C.A

| Friday, March 28, 2014
भारतीय रिजर्व बैंक ने 26 मार्च 2014 को एक अधिसूचना जारी कर मुद्रास्फीति सूचकांक आधारित महंगाई बांड में निवेश की सीमा को 10 लाख रूपये कर दी.

रिजर्व बैंक ने महंगाई बांड में निवेश की सीमा को अविभाज्य हिन्दू परिवार,कल्याणकारी ट्रस्ट,शिक्षा कोष तथा ऐसे ही अन्य संस्थानों जो की गैर लाभकारी प्रवृति के है, के लिए निवेश की पूर्व सीमा 5लाख को बढ़ाकर 25 लाख रूपये सालाना करने की घोषणा की.  

रिजर्व बैंक से संबंधित तथ्य:-

भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है.यह भारत के सभी बैंकों का संचालक एवं नियंत्रक है.रिजर्व बैक भारत की अर्थव्यवस्था एवं मौद्रिक नीतिओं को नियन्त्रित करता है.

भारतीय रिजर्व बैंक  की स्थापना 1अप्रैल सन 1935 कोरिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट 1934’के अनुसार हुआ.प्रारम्भ में भारतीय रिजर्व बैंक का केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था,जो सन 1937में मुम्बई आ गया.सन 1949 में राष्ट्रीयकरण के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार का उपक्रम बन गया.
पूरे भारत में रिज़र्व बैंक के कुल 22क्षेत्रीय कार्यालय हैं,जिनमें से अधिकांश राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं.

वर्तमान में डा॰ रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं,जिन्होंने 4सितम्बर 2013को पदभार ग्रहण किया.

0 comments:

Post a Comment