हेशी शू–वी और पेंग शुआई ने बीएनपी परिबास ओपन 2014 जीता-(20-MAR-2014) C.A

| Thursday, March 20, 2014
ताइवान के हेशी शूवी और चीन के पेंग शुआई ने 16 मार्च 2014 को बीपीएन परिबास ओपन प्रतियोगिता के महिलाओं के डबल्स फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी को 7–6 (5), 6–2 से हरा कर खिताब जीत लिया. प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 16 मार्च 2014 तक कैलिफोर्निया के इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन में हुआ था. इससे पहले 2011 में सानिया मिर्जा ने एलिना वेस्नीना के साथ बीपीएन ओपन में महिलाओं की डबल्स प्रतियोगिता जीती थी.
बीपीएन परिबास ओपन के बारे में
बीपीएन परिबास इंडियन वेल्स टेनिस गार्डेन में हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला एटीपी विश्व टूर मास्टर्स 1000 और डब्ल्यूटीए प्रीमियर इवेंट है जिसमें शीर्ष के पुरुष और महिला पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं.
पुरुषों की डबल्स प्रतियोगिता के बारे में
अमेरिका के बॉब ब्रायन और माइन ब्रायन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्जेंडर पेया और ब्राजील के ब्रूनो सोएरिस की जोड़ी को हराकर इस वर्ष का बीपीएन परिबास ओपन प्रतियोगिता जीती.


0 comments:

Post a Comment