पीईएसीई–प्रोमोटिंग एनर्जी एक्सेस थ्रू क्लीन एनर्जीपीईएसीई–प्रोमोटिंग एनर्जी एक्सेस थ्रू क्लीन एनर्जी-(21-MAR-2014) C.A

| Friday, March 21, 2014
पीईएसीई भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और प्राथमिक गतिविधियों को विकसित करने के लिए हस्ताक्षरित एक समझौता है. इस समझौता ज्ञापन पर साल 2013 में दोनों देशों के द्वारा हस्ताक्षर किया गया था.
नई दिल्ली में 11 मार्च 2014 को ऊर्जा के विषय पर हुई भारत और अमेरिका के बीच वार्ता के कारण पीईएसीई खबरों में आया. वार्ता के दौरान दोनों देशों ने पीईएसीई को याद किया और वैज्ञानिक सहयोग, व्यापक प्रौद्योगिकी नवाचार के अनुसंधान एवं विकास और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों एवं उत्पादों के अधिक से अधिक इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर सहमत हुए.


0 comments:

Post a Comment