जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आम चुनाव 2014
(लोकसभा चुनाव 2014) के लिए राज्य के सभी
मतदान केन्द्रों को ‘धूम्रपान निषेध क्षेत्र’ घोषित करने संबंधी परिपत्र 25 मार्च 2014 को जारी किया. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया
जहां के सभी मतदान केन्द्रों को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया हो.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जम्मू एवं कश्मीर स्वैच्छिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकारी निदेशक एएम मीर के प्रतिनिधित्व में यह निर्देश जारी किए.
एएम मीर ने जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी से सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन एवं व्यापार और वाणिज्य के विनियमन, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का निषेध) अधिनियम 2003 के सेक्शन-4 के तहत सभी मतदान केन्द्रों को ‘धूम्रपान निषेध क्षेत्र’ घोषित करने का अनुरोध किया था.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जम्मू एवं कश्मीर स्वैच्छिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकारी निदेशक एएम मीर के प्रतिनिधित्व में यह निर्देश जारी किए.
एएम मीर ने जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी से सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन एवं व्यापार और वाणिज्य के विनियमन, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का निषेध) अधिनियम 2003 के सेक्शन-4 के तहत सभी मतदान केन्द्रों को ‘धूम्रपान निषेध क्षेत्र’ घोषित करने का अनुरोध किया था.
1 comments:
Feliz año nuevo mensajes 2018
Feliz año nuevo 2018 Imágenes
Mejor año nuevo estado 2018
Feliz año nuevo Cotizaciones 2018
Feliz Año Nuevo Tarjetas 2018
Post a Comment