उन्हें ने दिल्ली के आर्मी रिसर्च एण्ड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वह सांस की बीमारी से पीड़ित थीं.
वह सांस की बीमारी से पीड़ित थीं.
सुव्रा मुखर्जी के बारे में
• सुव्रा मुखर्जी का जन्म बांग्लादेश के जसौर में 17 सितंबर 1940 को हुआ था.
• उनका विवाह 13 जुलाई 1957 को प्रणब मुखर्जी से हुआ.
• सुव्रा मुखर्जी रवींद्र संगीत की गायिका थी, इसके अतिरिक्त वह चित्रकार भी थी.
• उन्होंने 'गीतांजलि मंडली’ की स्थापना की थी. इस मण्डली का उद्देश्य गीतों और नृत्य-नाटकों के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर के दर्शन का प्रचार करना है.
• उन्होंने ‘चोखेर एलोए’ नामक पुस्तक लिखी थी जिसमें इंदिरा गांधी के साथ उनकी करीबी बातचीत का उल्लेख किया गया है और इसके अतिरिक्त उनके द्वार लिखी गई अन्य पुस्तक ‘चेना अचेनइ चिन’ जो चीन की उनकी यात्रा का एक यात्रा वृत्तांत है.
• सुव्रा मुखर्जी का जन्म बांग्लादेश के जसौर में 17 सितंबर 1940 को हुआ था.
• उनका विवाह 13 जुलाई 1957 को प्रणब मुखर्जी से हुआ.
• सुव्रा मुखर्जी रवींद्र संगीत की गायिका थी, इसके अतिरिक्त वह चित्रकार भी थी.
• उन्होंने 'गीतांजलि मंडली’ की स्थापना की थी. इस मण्डली का उद्देश्य गीतों और नृत्य-नाटकों के माध्यम से रवींद्रनाथ टैगोर के दर्शन का प्रचार करना है.
• उन्होंने ‘चोखेर एलोए’ नामक पुस्तक लिखी थी जिसमें इंदिरा गांधी के साथ उनकी करीबी बातचीत का उल्लेख किया गया है और इसके अतिरिक्त उनके द्वार लिखी गई अन्य पुस्तक ‘चेना अचेनइ चिन’ जो चीन की उनकी यात्रा का एक यात्रा वृत्तांत है.
0 comments:
Post a Comment