बिड़ला कॉर्प द्वारा लाफार्ज इंडिया के अधिग्रहण हेतु समझौता-(18-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 18, 2015
बिड़ला कॉर्प ने 17 अगस्त 2015 को लाफार्ज इंडिया की दो सीमेंट ईकाईयों का अधिग्रहण करने हेतु समझौता किया. इस समझौते के तहत बिड़ला कॉर्प इस ईकाईयों को 5,000 करोड़ रूपए में खरीदेगी.

लाफार्ज की इन ईकाईयों की क्षमता 51.5 लाख टन वार्षिक उत्पादन की है. यह ईकाईयां जोजोबेड़ा (झारखण्ड) तथा सोनोडीह (छतीसगढ़) में स्थित हैं. अधिग्रहण में इन ईकाईयों की यूनिट, कंक्रीट तथा पीएससी ब्रांड शामिल होगा.

बि़डला कॉरपोरेशन

वर्ष 1919 में स्थापित बि़डला कॉरपोरेशन की सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता एक करो़ड टन है. इस अधिग्रहण के बाद यह बढ़कर 1.5 करो़ड टन हो जाएगी. लाफार्ज फ्रांस की कंपनी है, जिसने 1999  में टाटा स्टील के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण कर भारत में प्रवेश किया था. लाफार्ज का कारोबार राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भी है. भारत में बिड़ला की सीमेंट उत्पादन क्षमता अभी सालाना करीब 1.1 करो़ड टन है.

0 comments:

Post a Comment