भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल 16 अगस्त 2015 को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं.
इंडोनशिया स्थित जकार्ता में खेले गए मैच में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मरीन से 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.
ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना ने फाइनल में पहुंचने से पहले 15 अगस्त 2015 को इंडोनशिया की लिंडावेनी फ़नेत्री को हराया था.
विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पांचवां पदक है. वर्ष 1977 से अब तक विभिन्न खिलाड़ियों ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक प्राप्त किये हैं. प्रकाश पादुकोण भारत के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने वर्ष 1983 में कांस्य पदक प्राप्त किया.
इंडोनशिया स्थित जकार्ता में खेले गए मैच में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मरीन से 16-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.
ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना ने फाइनल में पहुंचने से पहले 15 अगस्त 2015 को इंडोनशिया की लिंडावेनी फ़नेत्री को हराया था.
विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पांचवां पदक है. वर्ष 1977 से अब तक विभिन्न खिलाड़ियों ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक प्राप्त किये हैं. प्रकाश पादुकोण भारत के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने वर्ष 1983 में कांस्य पदक प्राप्त किया.
1977 से अब तक खिलाड़ियों द्वारा विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने की सूची :
रजत पदक, 2015 जकार्ता : साइना नेहवाल (महिला एकल)
कांस्य पदक, 2014 कोपेनहेगन: पी वी संधू (महिला एकल)
कांस्य पदक, 2013 गुआंगजू(चीन) : पी वी संधू (महिला एकल)
कांस्य पदक, 2011 लंदन; ज्वाला गुट्टा एवं अश्विनी पोनप्पा (महिला युगल)
कांस्य पदक, 1983 कोपेनहेगन : प्रकाश पादुकोण (पुरुष एकल)
0 comments:
Post a Comment