चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे हेतु 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर-(18-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 18, 2015
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे हेतु 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर के समझौते पर 12 अगस्त 2015 को हस्ताक्षर हुआ. यह समझौता शिंज्यांग वेवूर स्वायत्त प्रांत के करामाई शहर में संपन्न चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे मंच के शिखर सम्मेलन में हुआ. मंच में कुल 20 सहयोगी दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए गए. साथ ही करामाई घोषणा पत्र भी जारी किया गया.
समझौते से संबंधित मुख्य बिंदु:

•    यह समझौता चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग के अप्रैल 2015 के पाकिस्तान यात्रा के दौरान बनीं 30 रणनीतिक सहमतियों के आधार पर किया गया.
•    इस समझौते में चीन-पाकिस्तान के बीच ऊर्जा, बिजली, औद्योगिक पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के अवाला शिक्षा, प्रशिक्षण, चिकित्सा, कृषि, जनजीवन, संस्कृति जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग शामिल हैं.
•    चीन के काशगर क्षेत्र और पाकिस्तान के गिललित बाल्टिस्तान क्षेत्र के बीच मित्रवत संबंधों की स्थापना पर जोर.
•    शांतिपूर्ण सहयोग, खुलेपन और समावेशी, आपसी मेलजोल और आपसी लाभ वाले पूराने रेशम मार्ग की भावना को दोहराया गया.
•    यह 21वीं सदी की "एक पट्टी एक मार्ग" की योजना पर आधारित है.

0 comments:

Post a Comment