संजय जलोना एल एंड टी इंफोटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्ति-(13-AUG-2015) C.A

| Thursday, August 13, 2015
लार्सन एंड टुब्रो ने 11 अगस्त 2015 को संजय जलोना को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एल एंड टी इंफोटेक का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की.
एल एंड टी इंफोटेक में कार्यभार संभालने से पहले जलोना इंफोसिस में कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. 
इंफोसिस में अपने 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान जलोना ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और भारत में वरिष्ठ पदों का नेतृत्व किया.
जलोना अमेरिका के न्यू जर्सी के एडिसन में स्थित कार्यालय में कार्यभार सँभालेंगे और अमेरिका, यूरोप एवं खाड़ी देशों में कंपनी की उपस्थिति को मजबूत करेंगे.
एल एंड टी की आईटी सेवा प्रदाता इकाई वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ने वाली एक कम्पनी है. नैसकॉम द्वारा इसे भारत-आधारित आईटी कंपनियों की सूची में 6वें स्थान पर रखा गया है.
लार्सन एंड टुब्रो भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है. यह विश्व के 30 से अधिक देशों में व्यापार कर रही है .

0 comments:

Post a Comment