यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के दूसरे संस्करण का खिताब जीता-(25-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 25, 2015
यू मुंबा ने 24 अगस्त 2015 को स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के दूसरे संस्करण का खिताब जीता. टूर्नामेंट के अपने पहले खिताब को जीतने के लिए यू मुंबा ने मुंबई के एनएससीआई स्टेडियम में बेंगलुरु बुल्स को 36-30  से हराया. कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया के स्वामित्व वाली बेंगलुरु बुल्स टीम टूर्नामेंट में उपविजेता रही.
इससे पहले, तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 34-26 से हराकर तीसरा स्थाेन प्राप्त किया. दबंग दिल्ली के काशीलिंग अडाके वर्ष 2015 सत्र के सर्वश्रेष्ठ रेडर और रविन्दर पहल सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुने गए.

यू मुंबा के कप्तान - अनूप कुमार
बेंगलुरु बुल्स  के  कप्तान -
 मंजीत चिल्लर
यू मुंबा को विजेता के रुप में 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि, जबकि बेंगलुरु बुल्स को उपविजेता के रूप में 50 लाख रूपये की राशि से प्रदान की गई.

प्रो कबड्डी लीग का दूसरा संस्करण 

विजेता: यू मुंबा 
उपविजेता: बेंगलुरु बुल्स 
तीसरा स्थान: तेलुगु टाइटंस 
चौथा स्थान: पटना पाइरेट्स
प्रो कबड्डी लीग के बारे में 
प्रो कबड्डी लीग संयुक्त रूप से मार्शल स्पोर्ट्स प्राइवेट द्वारा 14 मार्च 2014 को शुरू किया गया था. प्रो कबड्डी लीग को स्वदेशी खेल कबड्डी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से भारत के नेशनल स्पोर्ट्स क्लब, मुंबई में शुरू किया गया था. इस टूर्नामेंट में अलग-अलग लोगों या संगठनों के स्वामित्व में आठ टीमों ने भाग लिया.

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें और उनके मालिक
बंगाल वारियर्स -  फ्यूचर ग्रुप के स्वामित्व और नीलेश शिंदे कप्तान थे.
बेंगलुरु बुल्स - कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया के स्वामित्व और मंजीत चिल्लर कप्तान थे.
दबंग दिल्ली - क्या यह खेल प्रबंधन के स्वामित्व और जसमीर सिंह कप्तान थे. 
जयपुर पिंक पैंथर - अभिषेक बच्चन के स्वामित्व और नवनीत गौतम कप्तान थे. 
पटना पाइरेट्स - राजेश शाह के स्वामित्व और राकेश कुमार कप्तान थे. 
पुनेरी पलटन - इंस्यूरकोट स्पोर्ट्स के स्वामित्व और वजीर सिंह कप्तान थे. 
तेलुगु टाइटन्स - वीरा स्पोर्ट्स के स्वामित्व और राजगुरु सुब्रमण्यम कप्तान थे 
यू मुम्बा – यूनिलेजर स्पोर्ट्स के स्वामित्व और अनूप कुमार कप्तान थे.

0 comments:

Post a Comment