'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता-(17-AUG-2015) C.A

| Monday, August 17, 2015
अमिताभ बच्चन अभिनीत हिंदी फिल्म 'पीकू' ने मेलबर्न फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम-2015) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता.
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन भारत के 69वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2015 को किया गया. आईएफएफएम में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 'पीकू' को देने के साथ ही साथ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सुजीत सरकार को तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भूमि पडनेकर को फिल्म 'दम लगाके हइशा' के लिए दिया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान को 'पीकू' के लिए प्रदान किया गया. इसके साथ ही अनिल कपूर को विश्व सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया.

उपरोक्त के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चल रहे 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम-2015) में 'समता' के विषयवस्तु को केंद्रित एक फैशन शो का आयोजन हुआ और भारतीय सिनेमा के कई शानदार कामों को सराहा गया.

मेलबर्न के मशहूर नेशनल गैलेरी ऑफ विक्टोरिया में आयोजित कार्यक्रम में कई जानेमाने लोगों ने शिरकत की. इनमें भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सूरी, ऑस्ट्रेलियाई अरबपति एंथनी प्रैट, महावाणिज्यदूत मनिका जैन, अनिल कपूर, भूमि पडनेकर, सिमी ग्रेवाल, सोनम कपूर, सुजीत सरकार, राजीव मसंद और विक्टोरिया के मंत्री गैविन जेनिंग्स शामिल थे.

0 comments:

Post a Comment