नेपाल में नए संविधान का अंतिम मसौदा संविधान सभा में पेश किया गया-(25-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 25, 2015
नेपाल में नए संविधान का अंतिम मसौदा संविधान सभा में 23 अगस्त 2015 को पेश किया गया. संविधान मसौदा समिति (सीडीसी) के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सितौला ने संविधान का अंतिम मसौदा, संविधान सभा में पेश किया. यह मसौदा राजनितिक पार्टियों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए संविधान सभा (सीए) की बैठक में पेश किया गया.
नए संविधान के अंतिम मसौदे में सात-प्रांत मॉडल के प्रस्ताव से नाखुश 11 गौण राजनीतिक दलों ने सीए बैठक का बहिष्कार किया. संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष सितौला ने मसौदा पेश करते हुए कहा कि संविधान का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है. उन्होंने सभी असंतुष्ट दलों से संविधान सभा की कार्यवाही में बने रहने और अपना असंतोष जाहिर करने के लिए कहा.
विदित हो कि बिजय कुमार गच्छदार के नेतृत्व वाली मधेसी जनाधिकार फोरम-लोकतांत्रिक ने संविधान सभा की बैठक का बहिष्कार किया. मधेसी की सभी क्षेत्रीय पार्टियां संविधान के मसौदे के खिलाफ हैं.

0 comments:

Post a Comment