भारतीय खेल प्राधिकरण ने स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन आरंभ की-(28-AUG-2015) C.A

| Friday, August 28, 2015
भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 24 अगस्त 2015 को स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया.

इसकी शुरुआत गैर लाभकारी ट्रस्ट ‘दि गुरुकुल ट्रस्ट’ एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से की गयी है. इसका उद्देश्य जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा को पहचानकर उसे निखारना है. यह फाउंडेशन पूरे देश में प्रतिभा की पहचान के लिए खेल टूर्नामेंट का आयोजन करेगा.

स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन पहले वर्ष में फुटबॉल एवं क्रिकेट पर कार्य करेगी एवं दूसरे वर्ष से टेनिस, बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स को भी शामिल करेगी.

सभी स्तरों पर इन टूर्नामेंट्स के जरिये जिन प्रतिभावान युवाओं की पहचान की जाएगी उन्हें खेलों की कोचिंग दी जाएगी.

फाउंडेशन का अनुमान है कि वे जल्द ही 1,00,000 सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूलों तक अपनी पकड़ बना सकेंगे.

0 comments:

Post a Comment