इंडोनेशिया विमान दुर्घटना में 54 लोग मारे गए-(19-AUG-2015) C.A

| Wednesday, August 19, 2015
इंडोनेशिया में त्रिगाना हवाई सेवा का एटीआर 42-300 हवाई जहाज 16 अगस्त 2015 को इंडोनेशिया के सुदूरपूर्व पर्वतीय प्रांत पापुआ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें 54 यात्री सवार थे जिसमें चालक दल के पांच सदस्यों के अलावा 44 वयस्क और पांच बच्चे शामिल थे.

इस विमान ने जयापुरा पापुआ की राजधानी जयापुरा स्थित सेनतानी हवाईअड्डे से दक्षिणी ओक्सिबिल शहर के लिए उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही किलोमीटर पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वर्ष 1991 में आरंभ हुई त्रिगाना हवाई सेवा की 14 उड़ानें अब तक हादसों का शिकार हो चुकी हैं. यूरोपीय संघ ने इसे वर्ष 2007 से ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था.

0 comments:

Post a Comment