चीन के तियानजिन शहर में हुए दो धमाकों में 44 लोगों की मृत्यु-(14-AUG-2015) C.A

| Friday, August 14, 2015
चीन के उत्तरी बंदरगाह शहर तियानजिन में 12 अगस्त 2015 देर रात को दो विस्फोटों में 44 लोग मारे गये तथा 400 से अधिक घायल हो गये.

यह विस्फोट तियानजिन के गोदाम में कथित रूप से ज्वलनशील और रासायनिक पदार्थों में आग लगने के कारण हुआ. सीसीटीवी फुटेज में शहर में जोरदार विस्फोट होते दिखाई दिये. बताया गया है कि निकतवर्ती इलाकों से 10,000 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

विस्फोट का असर इतना भयानक था कि इस विस्फोट के कारण बिनहाई न्यू एरिया और तियानजिन को जोडने वाले जिनबिन लाइट रेलवे के दांगहाई रोड टर्मिनल स्टेशन के शटर और खिडकियों के शीशे टूट गये.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने तियानजिन विस्फोट के घायलों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिये हैं.

इस धमाके के कारण चीन के सुपरकंप्यूटर त्यानहे वन की बिल्डिंग को भी खासा नुकसान पहुंचा है. त्यानहे वन देश के लगभग 300 संगठनों को डाटा मुहैया कराने का काम करता है. धमाके के बाद एहतियातन इसकी कुछ सेवाओं को रोक दिया गया है.

0 comments:

Post a Comment