माइक्रोफाइनेंस कंपनी बंधन द्वारा भारत में बैंक की शुरुआत-(25-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 25, 2015
देश की सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस कंपनी बंधन ने भारत में 23 अगस्त 2015 को बंधन बैंक की शुरुआत की. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बंधन बैंक का उद्घाटन किया. 

किसी भी माइक्रोफाइनेंस कंपनी द्वारा पहली बार एक वाणिज्यिक बैंक आरंभ किया गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बंधन बैंक के उद्घाटन के मौके पर कहा कि बैंक लाखों छोटे और मझोले उद्यमी तैयार करेगा. बंधन बैंक ने 501 शाखाओं के साथ इसकी शुरुआत की. 

वर्ष 2014 में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन बंधन को अप्रैल में बैंकिंग लाइसेंस दिया था.

बंधन की नींव इसके चेयरमैन व संस्थापक चंद्रशेखर घोष ने वर्ष 2001 में रखी थी. इसका मकसद लघु उद्योग में कार्यरत लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु बंधन बैंक की स्थापना की गई है.

बंधन बैंक के चेयरमैन का नाम अशोक लाहिरी है जो भारत सरकार के मुख्य आर्थिंक सलाहकार भी रह चुके हैं. इस बैंक में 400 अनुभवी बैंक कर्मी तथा 3000 फ्रेशर्स कार्यरत हैं.

1 comments:

Post a Comment