तुर्की की एथलीट अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन से ओलंपिक खेलों में प्राप्त स्वर्ण पदक वापस लिया गया-(18-AUG-2015) C.A

| Tuesday, August 18, 2015
तुर्की की एथलीट अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन से 17 अगस्त 2015 को वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में जीते गए स्वर्ण पदक वापस ले लिए गए. उनके रक्त की जांच रिपोर्ट में डोपिंग का पता चलने के बाद यह फ़ैसला लिया गया.

कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने उनसे दोनों स्वर्ण पदक वापिस लेने का निर्णय लिया तथा उन पर अगले आठ वर्ष तक किसी भी स्पर्धा में भाग लेने से भी प्रतिबन्ध लगाया गया.

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के अनुसार अज़ल्ह चैकिर अल्पतेकिन एवं’ अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स एसोसिएशन महासंघ (आईएएएफ़) की सहमति से हुए समझौते को मंज़ूरी दे दी गई है.

इसके अलावा जुलाई 2012 से एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में अल्पतेकिन के परिणाम रद्द किए जाएंगे. अल्पतेकिन ने वर्ष 2012 की यूरोपियन चैम्पियनशिप में पदक जीता था उसे भी रद्द किया जायेगा.

0 comments:

Post a Comment