मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ओम प्रकाश रावत को भारत का निर्वाचन आयुक्त 13 अगस्त 2015 को नियुक्त किया गया. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी. रावत की नियुक्ति के साथ ही तीन सदस्यीय आयोग में खाली एकमात्र रिक्त पद भर गया.
2 दिसंबर 1953 को जन्मे रावत का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक समय का होगा और यह दिसम्बर 2018 में समाप्त होगा. वह दिसम्बर 2014 में सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे. रावत भारत सरकार में भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय में सचिव (लोक उपक्रम) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
नसीम जैदी मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अचल कुमार ज्योति अन्य निर्वाचन आयुक्त है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त
भारत के संविधान के अनुच्छेद 324(2) के अधीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति का अधिकार भारत के राष्ट्रपति को दिया गया है. संविधान का अनुच्छेद 324 (2) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को छोड़कर समय समय पर निर्वाचन आयुक्तों की संख्या को निश्चित करने का अधिकार भी भारत के राष्ट्रपति को देता है. चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की उम्र, इनमें जो पहले हो, तक का होता है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त
भारत के संविधान के अनुच्छेद 324(2) के अधीन मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति का अधिकार भारत के राष्ट्रपति को दिया गया है. संविधान का अनुच्छेद 324 (2) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को छोड़कर समय समय पर निर्वाचन आयुक्तों की संख्या को निश्चित करने का अधिकार भी भारत के राष्ट्रपति को देता है. चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की उम्र, इनमें जो पहले हो, तक का होता है.
0 comments:
Post a Comment