भारत और फ्रांस के बीच नवीकरणीय उर्जा के मुद्दे पर संस्थागत संबंध बनाने हेतु सहमति-(14-AUG-2015) C.A

| Friday, August 14, 2015
भारत और फ्रांस के बीच नई और नवीकरणीय उर्जा के मुद्दे पर द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए सहकारी संस्थागत संबंध बनाने हेतु 13 अगस्त 2015 को सहमति हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और फ्रांस के बीच सहमति पत्र पर किए गए हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी दी.
सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने से नई और नवीकरणीय उर्जा के मुद्दे पर द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परस्पर लाभ के आधार पर, समानता और भाई-चारे के आधार पर सहकारी संस्थागत संबंध के लिए आधार स्थापित करने में मदद मिलेगी. 

इस समझौते में एक संयुक्त कार्य समूह के गठन का उल्लेख किया गया है, जो वैज्ञानिक संस्थाओं, अनुसंधान केंद्रों, विश्वविद्यालयों अथवा आवश्यकतानुसार किसी अन्य संस्था के अन्य सदस्य का चयन कर सकता है. इस सहमति से भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.

0 comments:

Post a Comment