केंद्र सरकार ने ओखला पक्षी विहार के आसपास पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र हेतु अंतिम अधिसूचना जारी की-(21-AUG-2015) C.A

| Friday, August 21, 2015
केंद्र सरकार ने 19 अगस्त 2015 को ओखला पक्षी विहार के आसपास पारिस्थितिकी संवेदनशील क्षेत्र (ईएसज़ेड) को चिन्हित करते हुए अंतिम अधिसूचना जारी की है.

यह घोषणा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा जारी की गयी. उन्होंने यह भी कहा कि इस अधिसूचना को राष्ट्रीय वन्य जीव प्राधिकरण की सहमति के उपरांत ही जारी किया गया है.

पक्षी विहार के आसपास ईएसज़ेड इसकी पूर्वी, पश्चिमी तथा दक्षिणी सीमा से 100 मीटर के दायरे में होगा. उत्तरी सीमा की ओर ईएसज़ेड का दायरा 1.27 किलोमीटर होगा जो उत्तर प्रदेश स्थित गौतम बुद्ध नगर में डीएनडी फ्लाईओवर तक फैला होगा.

इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक आदेश द्वारा पक्षी विहार के 10 किलोमीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया था.

ओखला पक्षी विहार

यह पक्षी विहार यमुना नदी के ऊपर ओखला बैराज पर गौतम बुद्ध नगर में स्थित है. यहां 300 प्रजाति के पक्षी देखे गये हैं.

वर्ष 1990 में यमुना के 3.5 वर्ग किलोमीटर (1.4 वर्ग स्क्वायर मीटर) क्षेत्र को पक्षी विहार के रूप में घोषित किया गया. इसे वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम 1972 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया गया. यह उस स्थान पर स्थित है जहां से यमुना नदी उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है.

0 comments:

Post a Comment