पावरकॉम ने देश की बिजली वितरण संस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की-(14-AUG-2015) C.A

| Friday, August 14, 2015
पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) ने उर्जा मंत्रालय की ओर से देश के 40 राज्यों की बिजली वितरण संस्थाओं में करवाई गई वार्षिक रेटिंग में पहला स्थान प्राप्त किया. उर्जा मंत्रालय की ओर से इसकी घोषणा अगस्त 2015 में की गई.
उर्जा मंत्रालय द्वारा इस रेटिंग को निकालने के लिए कारपोरेशन के महत्वपूर्ण फेक्टर का आकलन किया जाता है. जिनमें वित्तीय हालत, ऑडिट अकाउंट, क्रास सब्सिडी रेगूलेटरी वातावरण शामिल हैं. पावरकॉम ने यह सर्वश्रेष्ठ रेटिंग बीते दो साल में हासिल किए गए शुद्ध मुनाफे, आरामदायक कैपीटल स्ट्रक्चर, रेवेन्यू बढ़ाने, घाटे को कम करने, बिजली बोर्ड से कारपोरेशन बना कर बढि़या ढंग से चलाने, ईधन और बिजली खरीद की लागत एडजेसटमेंट को देखते हुए हासिल किया. इसके साथ ही पावरकॉम वर्ष 2010-11 के 1640 करोड़ के घाटे में से निकल कर वर्ष 2012-13 में 260 करोड़ व वर्ष 2013-14 में 250 करोड़ के मुनाफे में आ गया.

0 comments:

Post a Comment